बरहरवा. कोटालपोखर थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शांति समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित हुए. थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया ने क्षेत्रवासियों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. कहा, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का विवादित पोस्ट नहीं डालें. अगर कोई डालता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. बैठक में बीस सूत्री पूर्व अध्यक्ष अशोक दास ने कहा मुहर्रम को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मानना है. कोटालपोखर मुहर्रम कमेटी के शमी मंसूरी ने बताया कि कोटालपोखर में 7 जुलाई को मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस रहीमटांड़ से कोटालपोखर शांति चौक तक निकली जायेगी. वहीं, 5 जुलाई को फातिहा होगा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र में कोटालपोखर एवं बड़ा सोनाकड़ में मुहर्रम का जुलूस निकलता है. बैठक में मुखिया सेरोफिना हेंब्रम, अनंत तिवारी, पंचायत समिति सदस्य रंजीत साह, मुहर्रम समिति के अध्यक्ष शमीम मंसूरी, सचिव साजिद आलम, कोषाध्यक्ष तनवीर अंसारी, आविद मंसूरी, शमीम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है