संवाददाता, साहिबगंज. पुराना सदर अस्पताल से नया सदर अस्पताल तक विश्व जनसंख्या दिवस परिवार स्वास्थ्य मेला जागरूकता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. डीएलओ डॉ. किरणमाला एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड डॉ. महमूद आलम ने बुधवार को सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली पटेल चौक, विवेकानंद चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, पश्चिम फाटक, गोडाबाड़ी रोड, प्रखंड कार्यालय रोड होते हुए नए सदर अस्पताल पहुंची. वहां सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शपथ ली. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी बीटीटी, साहिया साथी, साहिया, स्कूल के बच्चे, एमपीडब्ल्यू एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने इस रैली में भाग लिया और सभी को जागरूक किया गया. अधिक से अधिक परिवार नियोजन की विधियों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. मौके पर मुनीजी पाण्डेय, सदानंद, संजय राम, मनीष कुमार, हिना गोरव, संदीप कुमार, ललित कुमार सहित दर्जनों साहिया उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है