25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलास्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप्स. राजमहल प्रखंड बालक व बालिका वर्ग में बना विजेता

डीएसई कुमार हर्ष ने बच्चों से खेल में बेहतर करने एवं खेल में भी अपना भविष्य संवारने के लिए शुभकामनाएं दी

साहिबगंज.जिला स्तर पर फर्स्ट लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन बुधवार को सिदो-कान्हू स्टेडियम साहिबगंज में आयोजित किया गया. इसमें सभी प्रखंड से विजेता टीम शामिल हुए. जिलास्तरीय उक्त खेल प्रतियोगिता में अंडर-12 वर्ग की बालक/बालिकाओं ने भाग लिया. खेल का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में उपस्थित बच्चों को खेल से संबंधित जानकारी डीईओ डॉ दुर्गानंद झा ने दी. डीएसई कुमार हर्ष ने बच्चों से खेल में बेहतर करने एवं खेल में भी अपना भविष्य संवारने के लिए शुभकामनाएं दी. जिलास्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राजमहल प्रखंड की टीम विजेता व बरहेट की टीम उपविजेता रही. वहीं बालिका वर्ग में भी राजमहल प्रखंड की टीम विजेता व बरहेट प्रखंड की टीम उपविजेता रही. बालक वर्ग में उधवा तीसरे व बालिका वर्ग में मंडरो तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता के दौरान जिले की एपीओ डॉली कुमारी, डीजीसी शबनम तबस्सुम, एमआईएस समन्वयक मनीष कुमार, बीपीओ एहसान अहमद, शारीरिक शिक्षा शिक्षक बीरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, सुनील किस्कू, संतोष गुप्ता, प्रियंका कुमारी एवं अन्य शिक्षक/कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel