प्रतिनिधि, फ़रक्का. समशेरगंज थाना क्षेत्र के हाउस नगर के समीप 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर एक सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हाउस नगर निवासी मैनुल हक के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैनुल हक (50) किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक के पिछले हिस्से से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी, जिससे वह संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़े. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक और सह चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गये. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल मैनुल हक को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही शमशेरगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेजा और ट्रक को भी जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और यातायात को सामान्य कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है