24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत, दो घायल

शादी के 15 दिन बाद उजड़ गया बिटी टुडू की मांग का सिंदूर

बोरियो

थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के बांझी बाजार के समीप मंगलवार देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में धक्का मारने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीरबलकान्दर पंचायत के बिशनपुर गांव निवासी तालू हेंब्रम (22) अपनी पत्नी बिटी टुडू (15) व लुकस हांसदा (17) के साथ एक बाइक पर सवार होकर साहिबगंज से बांझी की ओर आ रहा था. इसी क्रम में बांझी के पहले खेसड़िया पुल के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एएसआई छविनाथ किस्कू दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉ केशव कृष्णा ने बाइक चालक तालू हेंब्रम को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल लुकस हांसदा व बिटी टुडू का प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल लुकस हांसदा को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि तालू हेम्ब्रम अपनी पत्नी के साथ दुमका अपने ससुराल गया था. दोनों पति-पत्नी बस से साहिबगंज लौट गए. इसके बाद तालू ने अपने गांव से बाइक लेकर लुकस को साहिबगंज बुलाया. साहिबगंज से तीनों लोग बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. बाइक की रोशनी कम होने के करण सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पंक्चर हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर दी गयी थी. लेकिन ट्रैक्टर का पार्किंग लाइट बंद था, जिससे बाइक चालक को दिखायी नहीं दिया. सूत्रों के मुताबिक बांझी में बन रहे पेट्रोल पंप में काम चल रहा था. इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर को जब्त कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतक के पिता बबलू हेम्ब्रम ने विलाप करते हुए कहा कि अभी 15 दिन पूर्व तालू हेम्ब्रम और बिटी टुडू की शादी हुई थी. तालू की शादी दुमका जिले में हुई थी. शादी के 15 दिन बाद बिटी टुडू की मांग का सिंदूर उजड़ गया. तालू ससुराल से पत्नी बिटी टुडू को लाने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए. घटना से नयी नवेली दुल्हन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, शव का पोस्टमार्टम डॉ केशव कृष्णा ने किया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel