24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमले की स्थिति में शीशे से दूर रहें, बम फटने पर जमीन पर लेट जायें, हवाई हमले के दौरान तब तक बाहर नहीं निकलें जब तक की सरकारी निर्देश ना मिले

साहिबगंज कॉलेज, रेलवे कॉलोनी, झरना कॉलोनी, जिरवाबाड़ी, रिफ्यूजी कॉलोनी व रेलवे स्टेशन इलाके में ब्लैक आउट

साहिबगंज. गृह विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत-पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए बुधवार की संध्या 4:00 बजे से 8 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्वाभ्यास व ब्लैक आउट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. पूर्वाभ्यास शहर के साहिबगंज महाविद्यालय परिसर, साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर व बंदरगाह के प्रांगण में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत डीसी हेमंत सती ने माइकिंग कर की. जिला प्रशासन की टीम द्वारा दोपहर 1:00 बजे के लगभग मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया. निर्धारित समय के अनुसार 4:00 बजे रेलवे स्टेशन से हूटर बजाया गया, हूटर बजते ही लोग अपने घरों की तरफ दौड़ पड़े और खिड़की दरवाजा बंद कर लिये. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह महाविद्यालय परिसर में ग्रेनाइट फेंक कर विस्फोट कराया और फिर दृश्य का पूर्वाभ्यास कराया. इसमें स्काउट एंड गाइड और होमगार्ड के जवान घटनास्थल पर असर दिखाते हुए गिर पड़े और घायल को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उस दौरान पुलिस प्रशासन ने बताया कि बम फटने पर लोग जमीन पर लेट जायें, इससे असर कम होता है. वहीं आग लगने पर लोगों को कैसे बचाया जाए एवं आग पर कैसे काबू बजाए पर अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल में जानकारी दी. स्काउट गाइड के उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों बच्चे व होमगार्ड के कमाटेंड अमित कुमार की देखरेख में जवानों ने भाग लिया. मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी सतीश चंद्र, अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी, एस डीडीपीओ किशोर तिर्की, हेडक्वार्टर डीएसपी विजय कुशवाहा, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक, आरपीएफ निरीक्षक गुलाम सरवर नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, सीओ बास्कीनाथ टुडू, दमकल विभाग के कर्मचारी सहित शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे. साहिबगंज स्टेशन पर चला मॉक ड्रिल, यात्रियों को सतर्कता की दी जानकारी साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में भी मॉक ड्रिल हुआ. डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह व जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ स्टेशन प्रबंधक ने आरपीएफ के जवानों को सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि हर संभव मदद के लिए स्टेशन कर्मी तैयार रहें. साहिबगंज महाविद्यालय में मॉकड्रिल साहिबगंज महाविद्यालय परिसर स्थित मैदान में डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया. कॉलेज के छात्रों को बम फटने की स्थिति में क्या करें उसकी जानकारी दी गयी. सायरन के बारे में भी विस्तार से बताया गया. मौके पर प्राचार्य एसआर ए रिजवी, डॉ रंजीत सिंह, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, एसडीपीओ किशोर तिर्की, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल आदि मौजूद थे. बंदरगाह कर्मियों को आग से बचने की दी गयी जानकारी बंदरगाह परिसर में डीएलओ छूटेश्वर कुमार दास के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया. जहां पर स्थानीय लोग व होमगार्ड के जवान व नागरिकों समेत कर्मियों को आग लगने की स्थिति में लोगों को कैसे बचायें इसके बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर तालझारी प्रखंड पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, सहित जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद थे. आपात स्थिति में कम से कम तीन दिन का पानी और सूखा भोजन रखें, सायरन बजने पर शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पहुंचें साहिबगंज. रिहर्सल के दौरान ब्लैक आउट में सुरक्षित रहने के बारे में लोगों को बताया गया. ब्लैकआउट के समय लाइन बंद करना, एयर्ड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पहुंचने, अफवाहों से बचने आदि की जानकारी लोगों को दी गयी. सरकारी निर्देश के पालन की अपील की गयी. जरूरी वस्तुएं तैयार रखने, जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का रखें, सूखा भोजन रखें (बिस्किट ड्राई फूड आदि) प्राथमिक चिकित्सा किट, टाॅर्च एवं एक्सट्रा सेल रखें, जरूरी दस्तावेज जैसे आइडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें. खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगायें, काले कागज लगायें, शीशे से दूर रहें, बम फटने पर जमीन पर लेट जायें, हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले. यदि रोड पर हों तो वाहन किनारे खड़ा कर लाइट ऑफ कर दें. दो फीडरों में काटी गयी बिजली मॉक ड्रिल के दौरान साहिबगंज शहर के दो फीडर व रेलवे फीडर की बिजली निर्धारित समय के लिये काटी गयी. वहीं मॉक ड्रिल के दौरान इंवर्टर, जेनरेटर लाइट, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट सभी तरह के वाहनों की हेड लाइट नहीं जलाने की सलाह दी. संपर्क सूत्र: किसी भी आपात सूचना या जानकारी के लिए संपर्क करें: शैडो कंट्रोल रूम – 7903169088

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel