23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-17 बालक में उउवि आतापुर प्रथम व उउवि बेगमगंज द्वितीय

प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता

उधवा. प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत चौकीढ़ाव खरदांग मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 25-26 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ उधवा बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, प्रखंड प्रमुख स्टेनशिला सोरेन, शिक्षा विभाग बीपीओ अटल बिहारी भगत, मनरेगा बीपीओ प्रियरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान बीडीओ सह सीओ श्री तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य होता है. फुटबॉल प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय उधवा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आतापुर, प्लस टू उर्दू जोंका,प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेगमगंज सहित अन्य विद्यालयों के कक्षा छठवीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान बीपीओ अटल बिहारी भगत ने बताया कि अंडर-17 (बालक) में उत्क्रमित उच्च विद्यालय आतापुर प्रथम स्थान तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेगमगंज द्वितीय स्थान हासिल किया. अंडर-17 (बालिका) में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय उधवा की टीम ने जीत दर्ज किया. साथ ही बताया कि अंडर-15 (बालक) में उत्क्रमित उच्च विद्यालय आतापुर की टीम प्रथम तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौकीढ़ाव की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया. वहीं विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर, शिक्षक पंकज रविदास, अरुण कुमार दास, दिवाकर दुबे, रीना रोजनी टुडू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel