24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएसएलपीएस बरहरवा प्रखंड ने रैंकिंग में पाया पहला स्थान, शील्ड व प्रमाण देकर किया सम्मानित

विभिन्न श्रेणियों में प्रखंड रैंकिंग की घोषणा की गयी

बरहरवा. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा जिला मिशन प्रबंधन इकाई, साहिबगंज परिसर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिलास्तरीय समीक्षा बैठक एवं प्रखंड रैंकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक ने की. इसमें सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों एवं सभी विषयगत प्रमुखों ने भाग लिया. समीक्षा बैठक मासिक प्रगति रिपोर्ट एवं लोकोस पोर्टल के आंकड़ों के आधार पर आयोजित की गयी. जिसमें एसएमआइबी, आजीविका (कृषि व गैर-कृषि), सामाजिक विकास एवं समावेशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना तथा आरसेटी पर व्यापक चर्चा की गयी. बैठक के उपरांत जिला निगरानी एवं मूल्यांकन प्रबंधक रवि शंकर के द्वारा विभिन्न प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित प्रस्तुति दी गयी. इसके पश्चात विभिन्न श्रेणियों में प्रखंड रैंकिंग की घोषणा की गयी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों में प्रथम स्थान बरहरवा को, द्वितीय स्थान बोरियो को तथा तृतीय स्थान राजमहल को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक ने बरहरवा प्रखंड के बीपीएम मो फैज आलम को प्रथम रैंक से शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विभिन्न प्रखंडो के जेएस एलपीएसबीपीएम बीपीएम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel