25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवसृजित अनुमंडल बरहेट के पुनर्गठन का प्रस्ताव डीसी ने कमिश्नर काे भेजा

प्रखंड पतना वर्तमान में अनुमंडल राजमहल व प्रखंड बोरियो वर्तमान में अनुमंडल साहिबगंज में है.

साहिबगंज. नवसृजित अनुमंडल बरहेट के पुनर्गठन का प्रस्ताव का पत्र डीसी हेमंत सती ने दुमका कमिश्नर का भेजा है. भेज पत्र में कहा है कि साहिबगंज जिलान्तर्गत नवसृजित अनुमंडल बरहेट के पुनर्गठन साहिबगंज वर्तमान में दो अनुमंडल व नौ प्रखंड, अंचल कार्यरत है. अवस्थिति अनुमंडलवार है. साहिबगंज अनुमंडल में सदर साहिबगंज, मंडरो, बोरियो, बरहेट आता है. राजमहल अनुमंडल में राजमहल, तालझारी, उधवा, बरहरवा व पतना आते हैं. बरहेट के नवसृजन के लिए भौगोलिक दृष्टिकोण से साहिबगंज सदर अनुमंडल का प्रखंड, अंचल बरहेट, बोरियो व राजमहल अनुमंडल का पतना को लिया गया है. प्रस्तावित अनुमंडल कार्यालय बरहेट के गठन का नक्शा भी भेजा गया है. कहा गया कि प्रस्तावित अनुमंडल मुख्यालय संथाल विद्रोह के नायक व वीर योद्धा सिदो-कान्हू चांद भैरव की जन्म स्थली है. वर्तमान में बरहेट प्रखंड साहिबगंज अनुमंडल में है. अनुमंडलीय मुख्यालय से दूरी करीब 50 किमी है. प्रखंड पतना वर्तमान में अनुमंडल राजमहल व प्रखंड बोरियो वर्तमान में अनुमंडल साहिबगंज में है. मुख्यालय से दूरी करीब 30 किमी है. प्रस्तावित अनुमंडल एवं वर्तमान अनुमंडल के पुनर्गठन से नागरिकों को अपने अनुमंडल मुख्यालय में जाने के लिए अधिकतम दूरी करीब 20 किलोमीटर ही तय करनी होगी. नवसृजित अनुमंडल मुख्यालय व जिला मुख्यालय के मध्य वृहद भौगोलिक अवरोध यथा नदी, घना जंगल, पहाड़ नहीं है. नवसृजित अनुमंडल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय के मध्य वृहद भौगलिक अवरोध यथा नदी, घना जंगल, पहाड़ इत्यादि नहीं है. प्रस्तावित अनुमंडल मुख्यालय सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय से सुगम रूप से जुड़ा हुआ है. नवसृजन एवं पुनर्गठन से एक प्रखंड का क्षेत्र किसी दो अनुमंडल क्षेत्र में अंतर्लिप्त (एनक्लोज्ड) नहीं हो रहा है. नये अनुमंडल का मुख्यालय सड़क मार्ग से क्षेत्राधिकार के सभी पंचायतों से जुड़ा है. नये अनुमडल के मुख्यालय के कार्यालय, अन्य कार्यालय, आवासीय भवनों तथा परिसर के लिए करीब 5:00 एकड़ भूमि उपलब्ध एंव चिन्हित है. नवसृजन के लिए प्रस्तावित अनुमंडल एवं पुनर्गठित अनुमंडल का प्रशासनिक व भौगोलिक क्षेत्र के सीमांकन युक्त ट्रेस मैप/नजरी नक्सा संलग्न है. पुराने अनुमंडलों को पुनर्गठित करते हुए नये अनुमंडल के सृजन की अनुशंसा की गयी है. नगर परिषद क्षेत्र के 7 वार्ड के लोगों को जाना होगा बरहेट साहिबगंज. साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र के सात वार्ड नंबर 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 के लोगों को अनुमंडलस्तर के आय, जाति व निवास प्रमाण-पत्र समेत अन्य कागजात को बनाने के लिए 50 किलोमीटर दूर बरहेट जाना पडेगा. जिरवाबाड़ी, पंचगढ़, चानन, कबूतरखोपी, केलाबाड़ी, लोहंडा व बोरियो प्रखंड आने वाले क्षेत्र के लोग को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel