बीएसएफ के जवानों के टॉर्च जलाते ही अंधेरे का फायदा उठाकर दो तस्कर फरार प्रतिनिधि, फरक्का: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित खंडुवा सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने 3.38 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए हैं. सोमवार रात ड्यूटी के दौरान टॉर्च जलाने पर दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे बीएसएफ के जवानों ने डोमिनेशन लाइट के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. जब जवान उनकी ओर बढ़े तो वे ऑटोसिया गांव की ओर भाग गये. इसके बाद जवानों ने इलाके की तलाशी ली, जिसमें 100 ग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है और 1.06 किलोग्राम मेथाक्वालोन जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 18 लाख रुपए है, बरामद की गयी. दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा पर तैनात बीएसएफ की सतर्कता से ही इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े जा सके हैं. तस्करों की तलाश में बीएसएफ स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है