दो नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को दिया अंजामसंवाददाता, साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित जीएस इलेट्रॉनिक दुकान के मालिक संजीव कुमार शाह उर्फ गुड्डू साहा से नकाबपोश दो अपराधियों ने दुकान पर आकर नाम पूछा और उन्हें गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गये. घटना स्थल पर मौजूद लोग आनन फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि संजीव कुमार अपनी दुकान में बैठे थे, तभी पूरब दिशा की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पहुंचे. एक में काला गमछा व दूसरे ने लाल रंग का गमछा ओढ़ रखा था. दुकान के पास जाकर काला गमछा वाले ने गुड्डू से उनका नाम पूछा और उसके बाद सीधे उनके सीने में गोली मार दी. बताया गया है कि गुड्डू अपने बच्चों की दवा के लिए पास के किसी मेडिकल स्टोर में गये थे. जैसे ही दवा लेकर लौटे, दुकान के पास दोनों अपराधी खड़े थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने अपने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गये. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह और मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. गोली की आवाज सुनते ही आसपास की दुकानों के शटर गिरे अपराधियों में जैसे ही गुड्डू साहा को गोली मारी, आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे. गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की खबर सुनकर परिजन स्तब्ध हैं. मृतक केा एक पुत्र व एक पुत्री हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है