बरहेट. प्रखंड की सिमड़ा पंचायत में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने गुरुवार को योजनाओं का निरीक्षण किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की टीम में अवर सचिव विजयपाल गुड़ियन, एसएसओ सुभाष द्विवेदी की दो सदस्यीय टीम ने बरहेट प्रखंड क्षेत्र के सिमड़ा पंचायत पहुंचकर मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. जिसमें दुधियोपोखर मे 4 लाख 90 हजार की राशि से निर्मित डोभा का निर्माण, सिमड़ा गांव में एक लाख 90 हजार की लागत से बागवानी योजना सहित पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों से कई जानकारी टीम के लोगों के द्वारा लिया गया. केंद्रीय टीम ने सर्वजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) योजना का भी जांच किया .इस अवसर पर बीडीओ सह अंचल अधिकारी अंशु कुमार पांडेय, पीएम प्रखंड आवास समन्वयक मार्शल किस्कू, मनरेगा बीपीओ सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है