बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे साइडिंग पर पत्थर लोड मालगाड़ी के दुर्घटना के बाद मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता बरहरवा में कैंप कर स्वयं रेलवे लाइन को दुरुस्त करवाने में जुट गये हैं. इधर, शुक्रवार को ईस्टर्न रेलवे जोन कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर राम बहादुर राय ने बरहरवा रेलवे साइडिंग पहुंचकर पूरी दुर्घटना की जांच की. उनके साथ मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के अलावा दर्जन भर रेलवे के पदाधिकारियों की टेक्निकल टीम भी मौजूद रही. सेफ्टी ऑफिसर ने पूरे मामले की गहनता से जांच की, और देखा कि रेलवे ट्रैक आगे-पीछे ऊंचा-नीचा है. जिसके बाद उन्होंने उसे तुरंत ठीक करने और सुरक्षा मानक के सभी बिंदुओं का पालन करने का निर्देश दिया. कहा कि जल्द रेलवे ट्रैक को चालू करें. इसके लिये इंजीनियर एवं टेक्निकल की टीम को भी उन्होंने निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये. इधर, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता गुरूवार की रात्रि बरहरवा रेलवे स्टेशन के गेस्ट हाउस में ही रुके एवं शुक्रवार की अहले सुबह रेलवे साइडिंग पहुंचकर पूरे ट्रैक की मरम्मत एवं मलबा हटाने के कार्य का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है