तीनपहाड़. तालझारी प्रखंड के आवासीय विद्यालय वृंदावन में लगा ट्रांसफॉर्मर जल जाने से तीन दिनों से विद्यालय में अंधेरा है. इससे बच्चों को पठन पाठन में काफी कठिनाई हो रही है. ज्ञात हो कि आवासीय विद्यालय में 248 छात्रों का नामांकन हुआ है. छात्रों ने बताया कि 16 जुलाई को ट्रांसफॉर्मर में अचानक आवाज हुआ और बिजली कट गयी. वही छात्र प्रेम लाल किस्कू, सुमित किस्कू, सुनील मुर्मू, भगमत हेम्ब्रम, जोतिस किस्कू, मिनिग मुर्मू, सिकंदर बास्की, गणेश टुडू, समसुंन माल्टो, जगदीश मुर्मू ने बताया कि बिजली नहीं होने से काफी कठिनाई हो रही है. पढ़ने में भी दिक्कत हो रही है. बरसात में जहरीला जीव-जंतु का भी भय शता रहा है. मोमबत्ती जला कर पढ़ाई कर रहे हैं. कहते प्राचार्य प्राचार्य ने कहा कि 16 जुलाई को ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिससे काफी परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गयी, लेकिन तीन दिन बाद भी कुछ नहीं हुआ. -नीलम बेसरा, प्रभारी प्राचार्य, आवासीय विद्यालय वृंदावन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है