बरहरवा. प्रखंड के बड़ा सोनाकर में सोमवार को आयोजित आदिवासी समुदाय के समग्र स्वास्थ्य व कल्याण को लेकर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के तहत पीएम जनमन टीम द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर की अगुआई कर रहे डॉ दीपक कुमार के टीम के द्वारा गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए गए तथा जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया. इस दौरान टीम ने लोगों की शुगर, बल्ड प्रेशर, हीमोग्लोबिन सहित सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की. इसके अलावे गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल, शिशुओं का टीकाकरण कार्यक्रम, जीवन शैली जनित रोगों की रोकथाम, पोषण आहार, साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा सहित अनेक विषयों पर भी जानकारी दी. मौके पर एएनएम आयशा प्रवीण, जयदेव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है