22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला का सिर कूच कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

महिला का सिर कूच कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, मंडरो:

मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बेलभद्री स्कूल के समीप पहाड़ की झाड़ियों में सोमवार रात एक 25 वर्षीय महिला सरिता मालतो गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी मिली. सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी पवन यादव ने एसआई सोमरा लोहारा को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र की रहने वाली उक्त महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में तत्काल वाहन से इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि महिला पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है, जिससे उसकी मृत्यु हुई. हालांकि, घटनास्थल से कोई ठोस साक्ष्य बरामद नहीं हो सका है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक आदिवासी मेला आयोजित किया गया था, जिसमें मंडरो के विभिन्न इलाकों से आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि सरिता भी मेला देखने आयी थी और किसी सोची-समझी साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

वायरल तस्वीर से हुई पहचान

इसी क्रम में मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के आधार पर महिला की पहचान 35 वर्षीय सरिता मालतो के रूप में हुई. सरिता मूल रूप से गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, जो पिछले चार महीनों से मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बेलभद्री गांव में अपने बच्चों के साथ रह रही थी. महिला की पहचान उसकी पुत्री मनीषा मालतो, मनीष मालतो और सावित्री मालतो ने की. उन्होंने बताया कि उनके पिता गबरियल मालतो की मृत्यु आठ वर्ष पहले ही हो चुकी है. बच्चों ने बताया कि मंगलवार को मोबाइल पर एक अज्ञात महिला की तस्वीर देखी, जिससे पता चला कि वह उसकी मां है. परिजनों ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उनकी मां की मृत्यु कैसे और कब हुई. फिलहाल वे मिर्जाचौकी थाना पहुंचे हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच को गति दी जाएगी और दोषियों की पहचान कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

——————————-

मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बेलभद्री स्कूल के समीप झाड़ियों में मिली थी घायल

सूचना पर पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, जहां डॉक्टर ने बताया मृत

गोड्डा के बोआरीजोर थाना क्षेत्र की थी मृतका, बेलभद्री में रह रही थी बच्चों के साथ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel