प्रतिनिधि, उधवा. उधवा प्रखंड सभागार कक्ष में शनिवार को पंचायत सचिव सह प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने सभी पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायकों को मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन की जानकारी दी. बताया कि, मंईयां सम्मान से वंचित आवेदकों की सूची पंचायत सहायकों को उपलब्ध करा दी गयी है. लाभुक अपने-अपने पंचायत सचिवालय में सूची में अपना नाम देख सकते हैं. उन्होंने सभी पंचायत सहायकों को नौ जुलाई तक भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीएम हारून रशीद, पंचायत सचिव मोनिका मुर्मू, सत्यनारायण रजवार,परमेश्वर पंडित, दिलीप दत्ता, अब्दुल कुद्दूस, प्रखंड समन्वयक विनोद मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर फैयाज अहमद, पंचायत सहायक दिपक कुमार शर्मा, फनी लाल साहा, पोपी देवी, सुशीला कुमारी, संजय टुडू, नाहेदा खातून, खालेदा जहांन, खालेदा खातून आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है