28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने बरहेट व बोरियो में विकास योजनाओं का लिया जायजा

शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र व निर्माण कार्यों का हुआ व्यापक निरीक्षण

साहिबगंज.उपायुक्त हेमंत सती ने आज बरहेट एवं बोरियो प्रखंड के बंदरकोल, रंगमटिया, बरमसिया, सिंगा एवं गोपलाडीह क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण कर विभिन्न विकास योजनाओं एवं संस्थानों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की. निरीक्षण की शुरुआत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बोरियो से हुई. डीसी ने छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाओं का जायजा लिया. विद्यालय की बाउंड्री वॉल को मजबूत करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए. इसके बाद बंदरकोल स्थित आवासीय विद्यालय में शिक्षकों से शैक्षणिक गुणवत्ता एवं बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा की. रंगमटिया-2 में नव-निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में डीसी ने बारिश से हो रहे मिट्टी कटाव को गंभीरता से लिया और तत्काल सुरक्षात्मक उपाय अपनाने का निर्देश दिया. बरमसिया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता एवं स्वच्छता की समीक्षा की. वहीं बोरियो सीएवसी में प्रत्येक वार्ड, लैब, दवा वितरण केंद्र तथा चिकित्सकों की उपस्थिति की विस्तृत जांच की. उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया और चिकित्सा पदाधिकारियों को जनकल्याण को सर्वोपरि रखने का सुझाव दिया. बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम एवं पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए. सिंगा में ‘मध्यम सिंचाई योजना’ के तहत चल रहे सुधारात्मक कार्यों का निरीक्षण किया. गोपलाडीह में नव-निर्मित आयुष्मान भवन का जल्द कार्य पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel