साहिबगंज. कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को साहिबगंज के जिला परिषद बैंक्वेट हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने की और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन ने किया. मुख्य अतिथि, राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कार्यकर्ताओं से संगठन को पंचायत से प्रखंड स्तर तक मजबूत करने और 15 मई तक समिति गठन की रिपोर्ट देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी रैली 6 मई को रांची में होगी. मंत्री ने कहा कि संगठन में ईमानदारी से कार्य करने वालों को ही स्थान मिलेगा और अधिकारियों से कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने की अपेक्षा जतायी. बैठक में जिला प्रभारी मणि शंकर ने कहा कि पार्टी कार्यक्रमों में भाग न लेने वाले पदाधिकारियों को हटाया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से बासुकीनाथ यादव, मुरशाद अली ,नित्यानंद गुप्ता, सरफराज आलम, मोहम्मद अजहर खान, मोहम्मद अफरीदी, अली कुरेशी, शाहनवाज हसन, विमल देव भगत, अजय यादव, खुर्शीद नाजरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान यह भी देखा गया कि कुछ ग्रामीण महिलाएं बैठक में पहुंच गई थीं, जिन्हें पार्टी ने आमंत्रित नहीं किया था. जिला अध्यक्ष बरकत खान बताया कि ग्रामीण महिलाओं को पार्टी बैठक में नहीं बुलाया गया था, कौन लाया है इस पर जानकारी ली जाएगी. मणि शंकर ने बताया कि यह बैठक कार्यकर्ताओं की थी. आम ग्रामीण महिला को बैठक में आने की आवश्यकता नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है