संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन/समिति की बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत विभिन्न घटकों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और मिशन के उद्देश्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने ओडीएफ प्लस के सात घटकों—खुले में शौच मुक्त स्थिति की स्थिरता, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर-धन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन और मलीय कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. सभी बीडीओ को पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. पूर्ण हो चुकी योजनाओं को हैंडओवर करवाने तथा निर्धारित अवधि तक मेंटेनेंस सुनिश्चित करने को कहा गया. जो योजनाएं परीक्षण चरण में हैं, उनके निरीक्षण का कार्य डीडीसी और बीडीओ को सौंपा गया और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास/प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ शौचालय निर्माण को टैग करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि लोगों के घर के साथ शौचालय भी निर्मित हो सके. उन्होंने फर्स्ट स्टार ओडीएफ प्लस गांवों को थर्ड स्टार तथा थर्ड स्टार गांवों को फिफ्थ स्टार मॉडल में अपग्रेड करने पर बल दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी अमित कुमार महतो, जेएसएलपीएस डीपीएम राहुल रंजन, जिला समन्वयक एसबीएम अनुज कुमार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है