22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड की विभिन्न योजनाओं की मिली स्वीकृति, विधायक जल्द करेंगी शिलान्यास

आरसीसी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा.

बरहरवा. पाकुड़ विधायक निसात आलम के प्रयास से प्रखंड के विभिन्न ग्रामों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, पुल पुलिया बनाये जा रहे हैं, गार्डवाॅल का निर्माण किया जा रहा है. उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में कही. उन्होंने बताया कि विधायक निषाद आलम की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा 6 योजनाओं की स्वीकृति मिली है. प्रखंड के आगलोई के डोमपाड़ा में भुड़भुड़ी पोखर के मुख्य सड़क से अमीनुर रहमान के घर तक 11 लाख 14 हजार 500 रुपये की लागत से पीएससी सह गार्डवाल , बिशनपुर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरीशपुर में 18 लाख 50 हजार 100 रुपये की लागत से चहारदीवारी निर्माण, पथरिया पंचायत के ग्राम घाट मोहब्बतपुर छोटी मस्जिद से पासी टोला तक 17 लाख 96 हजार 900 रुपए की लागत से पीसीसी पथ, पलासबोना पंचायत के ग्राम जोड़ापोखर मुख्य सड़क से जैदुर के घर होते हुए सैदुल के घर तक 12 लाख 98 हजार 300 रुपये की लागत से पीसीसी पथ सह गार्डवाल का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावे नगर पंचायत के दो वार्डों में आरसीसी नाला सह पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें वार्ड 2 में प्रोफेसर कॉलोनी में रिंकू के घर से भाया मस्तान एवं बीएन साह के घर होते हुए मुख्य सड़क आरसीसी नाला तक 39 लाख 35 हजार 534 रुपए की लागत से आरसीसी नाला निर्माण तथा वार्ड 3 में नौशाद के दुकान चमर टोली से भाया स्कूल होते हुए इनफॉर्मेटिक कंप्यूटर सेंटर तक 23 लाख 47 हजार 146 रुपए की लागत से आरसीसी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel