साहिबगंज. मानसून और बरसात के मौसम में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में गड़बड़ियां आना सामान्य बात है. इसको ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की बिजली आपूर्ति या लाइन में खराबी की शिकायत अपनी उपभोक्ता संख्या के साथ नजदीकी विद्युत शक्ति उपकेंद्र में दर्ज कराएं, ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण फाल्ट, लाइन टूटने या अन्य तकनीकी गड़बड़ियां अधिक होती हैं, जिसे दूर करने के लिए विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है. साथ ही, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी शक्ति उपकेंद्रों के संपर्क नंबर सार्वजनिक किये गये हैं. साहिबगंज जिला अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्रों के संपर्क नंबर जारी किये गये हैं, जिसमें साहिबगंज : 72588 41133, बोरियो : 96315 85656, नाम नगर : 72578 08924, लोहंडा : 73210 89134, बड़ा बेतोना : 73680 89100, सिमरा : 91550 30403, महादेवगंज : 82923 42184, सीतापहाड़ : 72507 41827, पथरिया : 95236 53184, बरहेट : 77639 81551, पतना : 62876 80495, मोदीकोला : 74640 46644, ग्रामसिर : 62871 19561, महाराजपुर : 70704 22130, तीनपहाड़ : 88096 62045, मंडई : 88094 84085, राजमहल : 91993 14442, मंगलहाट : 90600 96250, उधवा : 91625 50106, राधानगर : 72959 52255, बाकुड़ी : 97715 22045 हैं. उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कराते समय अपनी उपभोक्ता संख्या अवश्य दें, ताकि समस्या को शीघ्रता से ट्रैक कर समाधान किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है