22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतीनाथधाम में श्रावणी मेला का भव्य शुभारंभ, एसडीओ व सीओ ने की पूजा-अर्चना

पहली साेमवारी पर मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, भगवन को जल अर्पित कर मांगी सुख समृद्धि

तालझारी. महाराजपुर स्थित बाबा मोतीनाथधाम शिव मंदिर में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले एवं प्रथम सोमवारी का शुभारंभ सोमवार को श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ. उद्घाटन समारोह का आयोजन राजमहल एसडीओ सदानंद महतो एवं सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद के संयुक्त रूप से किया गया. समारोह की विधिवत शुरुआत पुरोहित प्रमोद झा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर की गई। उद्घाटन के पश्चात एसडीओ सदानंद महतो, सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद तथा थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बाबा मोतीनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना कर माथा टेका. इस अवसर पर पुरोहित प्रमोद झा एवं चंदन पांडेय द्वारा धार्मिक परंपराओं के अनुसार विधिवत पूजा-अर्चना करायी गयी. मौके पर एसआइ अनिल कुमार यादव, संजीत कुमार मिश्रा, एएसआई दंदुराय मुंडा, ग्राम प्रधान टुडू, मेला समिति के उपाध्यक्ष साजन यादव, अर्जुन ठाकुर, पप्पू ठाकुर, दिलीप यादव, करण यादव सहित समिति के अन्य सदस्य, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि श्रावणी मेला शांतिपूर्ण व भव्य रूप से संपन्न हो सके. करीब पांच हजार कांवरियों व श्रद्धालुओं ने बाबा मोतीनाथ को अर्पित किया पवित्र जल

तालझारी.सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर महाराजपुर स्थित बाबा मोतीनाथ धाम, मोतीझरना में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल, बिहार एवं साहिबगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग पांच हजार कांवरियों और श्रद्धालुओं ने विधिवत जलार्पण कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. सोमवार की अहले सुबह से ही कांवरियों और श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचना प्रारंभ हो गया. ट्रेन और विभिन्न निजी वाहनों से श्रद्धालु मोतीझरना पहुंचे. मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा. समिति के अनुसार, पहली सोमवारी को करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर बाबा मोतीनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. पहली सोमवारी के उपलक्ष्य में कन्हैया स्थान गंगा घाट, मंगलहाट गंगा घाट, महाराजपुर और सुखसेना घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और गंगाजल भरकर मोतीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया. तालझारी स्टेशन शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, बैलदारचक शिव मंदिर, मसकलैया शिव मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी सुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. बाबा दूधनाथ धाम में पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

तालझारी.श्रावण मास की पहली सोमवारी के अवसर पर दुधकोल गांव स्थित डुमरी पहाड़ के बाबा दूधनाथ धाम शिव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया, जो देर शाम तक बना रहा। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर बाबा दूधनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर समिति के ब्रह्मदेव ठाकुर ने बताया कि सोमवारी को दुधकोल गांव सहित तालझारी, मखानी, लालमाटी, मंगलहाट एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो उठा और सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी थीं. श्रावण मास की इस पहली सोमवारी पर बाबा दूधनाथ धाम में श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला, जिससे संपूर्ण क्षेत्र धार्मिक उल्लास से सराबोर हो उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel