प्रतिनिधि, तालझारी. दो दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड अपडेट कराने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को प्रखंड स्थित आधार कक्ष में सुबह से ही क्षेत्र के लोग पहुंचने लगे. कार्यालय खुलते ही आधार अपडेट कराने वालों की भीड़ कक्ष के बाहर जमा हो गई. रीता देवी, पूनम देवी, सावित्री देवी, कल्पना देवी, श्याम कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे पिछले दो-तीन दिनों से प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आधार से संबंधित कोई कार्य नहीं हो पा रहा है. दूर-दराज से समय और पैसा खर्च कर आने के बावजूद उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है. आधार कक्ष के कर्मी ने बताया कि बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण किसी भी प्रकार का आधार कार्य संभव नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है