सरकारी नियंत्रण की घोषणा से पहले शराब दुकानों में भीड़ स्टॉक टेकिंग के बाद अगले आदेश तक बंद रहेंगी दुकानें: उत्पाद अधीक्षक प्रतिनिधि, साहिबगंज. उत्पाद विभाग द्वारा राज्य सरकार के शराब दुकानों के सीधे संचालन के निर्णय की घोषणा ने शराब प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. यह खबर फैलते ही कि 1 जुलाई से दुकानें बंद हो सकती हैं, शराब की बिक्री में अप्रत्याशित उछाल आया. 29 और 30 जून को रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई, जिससे दो दिनों में 2.10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार हो गया. यह बिक्री आमतौर पर बड़े त्योहारों जैसे होली के दौरान ही देखने को मिलती है. साहिबगंज में, जैसे ही यह खबर फैली कि शराब की दुकानें कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगी, शराब प्रेमियों की भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी. हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन स्टॉक सत्यापन के मामले में पूर्व में सूचित किया गया था. बताया जा रहा है कि कई लोगों ने दर्जनों की संख्या में तो कुछ ने तो पूरी पेटी ही खरीद ली. कोई बड़ी बोतल खरीद रहा था तो कोई छोटी बोतलों के चार-चार पैक ले रहा था. दुकानों में इतनी भीड़ थी कि दुकानदारों को सामान देने में भी परेशानी हो रही थी. सूत्रों के अनुसार, शौकीन लोगों ने अपने लिए कुछ दिनों का स्टॉक जमा कर लिया है. अपना नाम न बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि सोशल मीडिया से उन्हें जानकारी मिली थी कि शराब की दुकानें एक-दो सप्ताह तक बंद रहेंगी, इसलिए उन्होंने 6 दिन का अपना कोटा ले लिया है. बियर के शौकीनों का कहना था कि बेशक बियर बाद में ठंडी की जाएगी, फिलहाल इसे लेकर रख लिया गया है. कई दुकानों में शराब की कुछ वैरायटी उपलब्ध थीं, लेकिन बाटा रोड स्थित शराब की दुकान में कुछ ब्रांड ही उपलब्ध थे. स्टॉक सत्यापन और दुकानों की सीलिंग उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी दुकानदारों को स्टॉक सत्यापन की जानकारी पहले ही दे दी गई थी. मंगलवार दोपहर तक दो दुकानों का सत्यापन कर उन्हें अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया गया है. स्टॉक सत्यापन की प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि लगभग तीन दिनों के भीतर जिले की सभी दुकानों का स्टॉक सत्यापित कर लिया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग टीमें विभिन्न स्थानों पर काम कर रही हैं. आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास, जिला भूअर्जन पदाधिकारी छूटेश्वर कुमार दास, एसडीओ और अन्य अधिकारियों ने भी दुकानों का निरीक्षण किया और उन्हें सील कर दिया. क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक: हेड ऑफिस के निर्देश के बाद जिलेभर के शराब की दुकानों का स्टॉक टेकिंग की प्रक्रिया चालू कर दी गई. जिसमें मंगलवार तक कई दुकानों का स्टॉक ट्रैकिंग कर लिया गया है. दुकानों में कोई गड़बड़ी नही पाई गई है. बाकी जो दुकान भी बहुत जल्द कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्टॉक टॉकिंग के बाद दुकान फिलहाल अगले आदेश तक बंद की जाएगी. जितेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है