दोस्त का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया मैसेज दुबई से पैसा भेजने का फर्जी स्क्रीनशॉट भी भेज दिया प्रतिनिधि, बरहरवा सावधान! साइबर अपराधी आपके परिचित व्यक्ति का फेसबुक आइडी फर्जी तरीके से बनाकर आपको भी मैसेज भेज कर चूना लगा सकते हैं. ताजा मामला जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र के रामनगर का है, जहां एक युवक को साइबर अपराधी ने 75 हजार रुपये का चूना लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर के मनोज कुमार राय का परिचित व्यक्ति खिरोदर प्रसाद बगोदर (हजारीबाग) के नाम फेसबुक आइडी बनाकर मनोज को मैसेज किया कि वह दुबई में आया है. उसे घर में पैसा भेजना काफी जरूरी है, उसका वीजा का भी डेट खत्म हो रहा है. इसलिए 3 लाख 50 हजार रुपये मैं तुम्हारे अकाउंट में भेज रहा हूं. तुम मेरे घर वाले के अकाउंट में कुछ पैसा डाल दो, मनोज को वह बार-बार फेसबुक से मैसेंजर में मैसेज करने लगा. बहुत अर्जेंट कहकर मनोज को अपने झांसे में ले लिया, उसे फेसबुक मैसेंजर पर ही फर्जी स्क्रीनशॉट भेज दिया. जब मनोज ने अपने अकाउंट में चेक किया तो मनोज बोला पैसा मेरे अकाउंट में नहीं आया है तो वह साइबर अपराधी कहता है कि पैसा ट्रांजेक्शन सक्सेस फुल हो गया है 24 घंटे के अंदर तुम्हारे अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा. मैं तुम्हें स्क्रीनशॉट भेज दिया हूं. मनोज बार-बार कहता है कि मेरे पास पैसे नहीं है तो वह साइबर अपराधी उसे झांसे में लेकर कहता है कि मैं तुम्हें पैसा भेज दिया हूं. तुम किसी से उधार लेकर भेज दो और कल तुमसे हिसाब कर लेंगे. मनोज 55 हजार रुपये अपने दोस्त से उधार लेता है और साइबर अपराधी के दिए गए अकाउंट नंबर पर पांच अलग-अलग किस्त में कुल 75 हजार रुपये भेज देता है. इसके बाद साइबर अपराधी एक व्हाट्सएप नंबर देता है और कहता है कि इस नंबर से बात कर लो जब व्हाट्सएप नंबर से बात करता है तो कहता है आपके अकाउंट में जो दुबई से पैसा भेजा गया है. वह 24 घंटा में 3 लाख 50 हजार रुपये आपके अकाउंट में मिल जायेगा. इसके लिए आपको टैक्स का कुछ पैसा और जमा करना होगा. जब मनोज को कुछ गड़बड़ लग तो वह अपने कुछ परिचित को फोन कर जानकारी दी. तब मालूम चला कि वह साइबर अपराधी के चंगुल में फंसकर 75 हजार रुपये गंवा चुका है. इधर, मामले की लेकर मनोज कुमार ने बरहरवा थाने में शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है