22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, यात्री दिखे परेशान

देर रात पहुंची दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी

साहिबगंज. मालदा मंडल के तिलडंगा व बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को साढ़े आठ घंटे का पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक जारी है. इस रूट की एक ट्रेन रद्द व ट्रेनों का परिचालन विलंब से होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साहिबगंज- मालदा पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. इलाज के लिए मालदा जानेवाले मरीजों को परेशानी हुई. अप साहिबगंज-अजीमगंज मेमू पैसेंजर साहिबगंज 02:25 बजे की बजाय 04:25 बजे साहिबगंज से खुली है. रेलवे पूछताछ से मिली जानकारी के मुताबिक मालदा मंडल के तिलडंगा व बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 61 व 63 को हटाने के उद्देश्य से सब-वे के प्रावधान के लिए आरसीसी बॉक्सो व स्लैब स्थापित करने को लेकर सुबह दस बजे से शाम साढ़े छह बजे तक पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक रहा. इसके चलते ट्रेनों का परिचालन विलंब से होने दे यात्री को परेशानी हुई है. वहीं मालदा रेल मंडल अंतर्गत जमालपुर-किउल की बीच सब-वे निर्माण को लेकर शनिवार को पावर रेल ब्लॉक कर रखा गया था. दानापुर से चलकर साहिबगंज आनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार देर रात 9:30 बजे साहिबगंज पहुंची, जो 10:30 बजे दानापुर के लिए प्रस्थान की. नौ घंटे विलंब से ट्रेन के पहुंचने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री राजीव कुमार, कौशल भगत, इम्तियाज आलम, रेखा देवी समेत अन्य यात्रियों ने बताया कि ट्रेन काफी लेट थी. हमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 5:00 हमलोग दानापुर से चले थे. पर रात के 9:30 बज गया है. साहिबगंज पहुंचने में लोगों के साथ भोजन पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि रेल ब्लॉक को लेकर पहले से सूचना जारी की गयी थी. ट्रेनों के विलंब से चलने की भी बात कही गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel