23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मंईयां सम्मान के 1.90 लाख लाभुकों को अबतक दिये गये 1.18 अरब रुपये

गणतंत्र दिवस पर सिदो-कान्हू स्टेडियम में डीसी ने फहराया झंडा, लोगों को किया संबोधित

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिदो-कान्हू स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया और परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पूर्व उन्होंने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि समाज से गरीबी, अशिक्षा एवं विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हमें सतत् प्रयत्नशील रहना होगा. वर्तमान में जिले के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं साहिबगंज-मनिहारी गंगा नदी सड़क पुल निर्माण एवं मिर्जाचौकी से फरक्का तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-80) फोर लेन सड़क निर्माण योजना तेजी से चल रही हैं. इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जिले का बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर भारत से आवागमन सुविधाजनक होगा, साथ ही समय और धन की बचत होगी. ग्रामीण विकास योजनाओं का लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा, विभिन्न आदर्श ग्राम योजनाओं के अंतर्गत अन्य विकास योजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तहत जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, मुख्यमंत्री कालाजार उन्मूलन योजना, निक्षय पोषण योजना और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अंतर्गत 6,801 लाभुकों के बीच 4,47,70,147/- रुपये वितरित किये गये हैं. ई-संजीवनी योजना से 27,406 मरीजों को लाभ मिला है. नियमित टीकाकरण अभियान के तहत 22,003 बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षण और पोलियो चक्र के दौरान 2,64,166 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई है. इसी प्रकार, जिले में व्यापक स्तर पर गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical Cancer) और अन्य स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप के माध्यम से 3,289 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया है. सदर अस्पताल, साहिबगंज और अनुमंडलीय अस्पताल, राजमहल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा तथा सदर अस्पताल, साहिबगंज में सेंट्रल लैब व डायलिसिस सेवा के माध्यम से भी लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाएं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना एवं परिवार हितलाभ योजना, के तहत 46,686 लाभुकों को एसएनए के माध्यम से पेंशन दी जा रही है. सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत 1,27,969 लाभुकों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन की दर से कुल 1,19,66,33,000/- रुपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किये गये हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त 2024 से नवंबर 2024 तक एक हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से और दिसंबर 2024 में 2,500 रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 1,90,198 लाभुकों के बीच 1,18,76,70,000/- रुपये का भुगतान किया गया है. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने जिले के नव-निर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन भी किया. मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया, जिनमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन प्रमंडल, जिला परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, जिला उद्योग विभाग, श्रम विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला शिक्षा विभाग, समाज कल्याण शाखा, कृषि विभाग, खनन विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, मत्स्य विभाग और जिला जन संपर्क विभाग शामिल थे. समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया. विकास भवन में डीडीसी सतीश चंद्रा, झारखंड सशस्त्र पुलिस जैप-9 में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, पुलिस लाइन कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह और अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने झंडा फहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel