22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावण की पहली सोमवारी को लेकर बाबा मोतीनाथधाम पूरी तरह तैयार, कांवरियों की उमड़ेगी भीड़

बोल बम के जयघोष से गूंज उठा मोतीझरना क्षेत्र, डीसी करेंगे मेले का उद्घाटन

तालझारी. श्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर बाबा मोतीनाथ धाम, मोतीझरना में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मोतीनाथ धाम विकास समिति की ओर से कांवरियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किये गये हैं. मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, वहीं महिला कांवरियों के लिए भी समुचित सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. श्रावण के पहले सोमवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कांवरियों और शिवभक्तों के पहुंचने की संभावना है. मंदिर तक पहुंचने के लिए गंगा घाट, महाराजपुर से जल भरकर बोल-बम के नारों के साथ कांवरिए बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. बाबा मोतीनाथ धाम में श्रावण मेले का उद्घाटन रविवार को डीसी हेमंत सती करेंगे. यह जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि मेला और भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. चप्पे-चप्पे पर समिति के सदस्य तैनात रहेंगे, जबकि सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी. अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी है. श्रावण के तीसरे दिन रविवार को बंगाल सहित आसपास के क्षेत्रों से आये सैकड़ों कांवरियों और शिवभक्तों ने बाबा मोतीनाथ धाम में जलार्पण कर पूजा-अर्चना की. समिति के अनुसार, श्रावण माह के प्रारंभ से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel