साहिबगंज. शनिवार को मालदा रेल मंडल के अंतर्गत साहिबगंज स्टेशन प्रबंधक के सभा कक्ष में सीनियर डीओएम और सीनियर डीसीएम ने पत्थर व्यवसाय के रैक लोडरों के साथ संयुक्त बैठक की. सीनियर डीओएम अमरेंद्र कुमार मौर्य ने रैक लोडरों से कहा कि मार्शलिंग यार्ड में रैक लोड करते समय सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने बरहरवा हिल साइडिंग में हाल ही में हुई मालगाड़ी के अनियंत्रित होने की घटना का जिक्र करते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया. सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने पत्थर व्यवसायियों से सुरक्षा को प्राथमिकता देने और रेलवे नियमों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रेलवे व्यवसायियों की मदद के लिए तैयार है और उन्हें भी रेलवे के साथ सहयोग करना चाहिए. बैठक में स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक, कमर्शियल इंचार्ज विकास कुमार, प्रेम शंकर पासवान और पत्थर व्यवसायी कन्हैया कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रशांत पांडे, चतुरानंद पांडेय, टिंकल भगत, राजा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है