23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा प्रबंधन की बैठक में डीडीसी ने की मॉक ड्रिल की समीक्षा

डीडीसी सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में आपात स्थिति व आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह बैठक कल आयोजित मॉक ड्रिल की समीक्षा और उसमें मिले अनुभवों के आधार पर आपदा की स्थिति में और अधिक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी.

आपात स्थिति से निबटने के लिए बनायी गयी कमेटी, सजग रहने पर दिया जोर संवाददाता, साहिबगंजडीडीसी सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में आपात स्थिति व आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह बैठक कल आयोजित मॉक ड्रिल की समीक्षा और उसमें मिले अनुभवों के आधार पर आपदा की स्थिति में और अधिक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आपात स्थितियों में समन्वित और समयबद्ध प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा. इन समितियों में उत्तरदायित्व का स्पष्ट बंटवारा करते हुए संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, ताकि संकट के समय सभी टीमें कार्यस्थल पर मुस्तैदी से डटीं रहें. सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किये और भविष्य में अधिक सजग रहने पर बल दिया. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, पिरामल फाउंडेशन की प्राचार्या रजिया, स्काउट गाइड प्रभारी उमा शंकर सिंह, राजेश कुमार, सुरेश निर्मल, चंदन साहा, छात्र नायक व छात्रा नायिका सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel