साहिबगंज. स्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, साहिबगंज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी सतीश चन्द्रा को ज्ञापन सौंपा. इसमें जिले में व्यापारियों से कृषि बाजार समिति के नाम पर 1% नाजायज शुल्क वसूली का विरोध किया गया. अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में पहले भी व्हाट्सएप के माध्यम से पत्र दिया गया था और डीडीसी ने लीगल ओपिनियन लेने की बात कही थी. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि न केवल कृषि उत्पादों बल्कि अन्य वस्तुओं पर भी यह शुल्क वसूला जा रहा है, वह भी बिना रसीद के. पूरे जिले से शिकायतें मिल रही हैं. चेतावनी दी गयी कि यदि यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो जिले में माल का आवागमन बंद कर दिया जाएगा. इसी मुद्दे पर शाम 8 बजे बैठक हुई. डीडीसी ने तत्काल प्रभाव से आदेश को रद्द करते हुए कहा कि आगे कानूनी राय ली जाएगी. डीडीसी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से अभी इस आदेश को वापस ले लिया गया है. इस पर वह लीगल ओपिनियन लेने का प्रयास करेंगे, उसके बाद इस पर विचार होगा. साहिबगंज जिले के सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के माल के आवागमन पर 1% कृषि बाजार समिति के नाम पर जो वसूली हो रही है, वैसी किसी भी प्रकार की राशि ना दें. इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, अंकित केजरीवाल, सज्जन पोद्दार, सुनील भरतिया, नवीन भगत, विवेक कुमार, जाहिद खान, राहुल जायसवाल, अमित तमाखुवाला सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है