23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घने जंगल के बीच से प्रेमी युगल का शव बरामद

बुधवार से लापता थे दोनों, बरगद के पेड़ से लटका मिला शव

बोरियो. थाना क्षेत्र अंतर्गत चासगामा पंचायत के बाजा नाला पहाड़ (चालधोवा) के घने जंगल से बोरियो पुलिस ने युवक-युवती का शव बरामद किया है. युवक की पहचान चालधोवा निवासी 23 वर्षीय तालाबेटा सोरेन व नाबालिग लड़की दूसरे गांव की रहनेवाली थी. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रथमदृष्टया प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का मामला सामने नहीं आया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि दोनों कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि प्रेमी युगल बुधवार से घर से लापता थे. परिजनों ने खोजबीन की. कहीं पता नहीं चल सका. सूचना पुलिस को नहीं दी थी. बताया जाता है कि शनिवार को ग्रामीण जंगल की ओर महुआ चुनने गये थे. बरगद के पेड़ पर शव देख कर ग्रामीणों ने बोरियो पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआइ रामधन उरांव, एएसआइ प्रभाशंकर दुबे ने शव को कब्जे ले लिया. दोनों का शव 60 फीसदी से अधिक सड़ चुका है. सूत्रों के मुताबिक प्रेमी ईसाई धर्म को मानते थे. वही प्रेमिका विदिन समाज से थी. दोनों की शादी में बाधा उत्पन्न हो रही थी. बताया जाता है कि प्रेमी चलधोवा मिशन स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था. अपने स्कूल में वह पास्टर भी था. हालांकि परिजनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel