23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर पंचायत भवन खाेलें व संचालित करें सचिव : दीपिका

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

साहिबगंज. ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह गुरुवार को साहिबगंज पहुंचीं. उन्होंने परिसदन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की प्रगति, समस्याओं और समाधान की दिशा में कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक की शुरुआत में मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम और ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से जिले में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित सड़कों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने वर्ष 2023-24 और 2024-25 की निविदा प्रक्रिया, स्वीकृत योजनाएं, कार्यान्वयन की गति और गुणवत्ता की समीक्षा की. त्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामीणों को समय पर यातायात सुविधा मिल सके. मंत्री ने अबूआ आवास योजना की भी समीक्षा की, जो राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी आवासीय योजना है. उन्होंने 2023-24 एवं 2024-25 की योजनाओं के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्तों के लंबित भुगतानों को शीघ्र लाभुकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए. वहीं जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यों पर भी चर्चा हुई. बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, डीएसओ झुनू कुमार मिश्रा, जेएसएलपीएस के जिला परियोजना प्रबंधक मतीन तारीक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, विशेष प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाकांत, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, सभी बीडीओ तथा पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा, दुमका और देवघर से आए हुए पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel