साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज से दानापुर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 3:20 की जगह 15 मिनट विलंब से खुली. वहीं, साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर खासकर वातानुकूलित बोगी में सफर करने वाले यात्री आधा घंटा तक खड़ा रहे. क्योंकि दानापुर से चलकर साहिबगंज जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से पहुंची. एसी बोगी की सफाई चल रही थी. इस कारण यात्री बोगी के बाहर खड़े थे. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि ट्रेन विलंब से आई थी. इसी कारण बोगी की सफाई की जा रही थी. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है