23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिथुन पासवान के घर पर दूसरे दिन भी पुलिस बल तैनात, एसपी से मिले पीड़ित

गोलीबारी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस गोदाम निवासी मिथुन पासवान के घर पर गोलीबारी मामले में दूसरे दिन घायल मिथुन पासवान के घर एसपी के निर्देश पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. रविवार को जिरवाबाड़ी थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के अलावा टाइगर मोबाइल भी पीड़ित परिवार के घर के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किए गए हैं. सूत्र बताते हैं कि पीड़ित परिवार ने सुरक्षा को लेकर एसपी से दूरभाष पर फरियाद की थी. उधर, गोलीबारी मामले में शनिवार को पुलिस ने चार युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था. इस मामले में बताया जा रहा है कि सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जबकि अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है. बाकी के लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. गोलीबारी की घटना में जितने लोग भी शामिल हैं, उन सब को बहुत जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी. गौरतलब है कि शुक्रवार रात गैस गोदाम स्थित मिथुन पासवान के रिश्तेदार के घर जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था. जबकि मिथुन पासवान अपने घर के बाहर बैठा था. तभी अचानक से करीब एक दर्जन लोग हथियार से लैस होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जैसे ही मिथुन पासवान जान बचाने की नीयत से घर की तरफ भागा, तभी उसकी जांघ में गोली लग गयी थी. उसका इलाज फिलहाल पश्चिम बंगाल के मालदा में किया जा रहा है. पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी को दिया आवेदन : गोलीबारी घटना में फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर घायल मिथुन पासवान की मां समेत अन्य परिजनों ने शनिवार को एसपी से मुलाकात की है. इस संबंध में कोमल कुमारी ने आवेदन में जिक्र किया है कि मेरे पति के बड़े भाई मिथुन पासवान को जान करने के लिए से गोली मारकर घायल कर दिया गया था. आवेदन में उन्होंने घटना के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel