प्रतिनिधि, उधवा . मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत उधवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पथों का एकरारनामा होने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने को लेकर जिला परिषद सदस्य ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जल्द पथ निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई है. जिप सदस्य रानी हांसदा ने मंगलवार को उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि उधवा प्रखंड क्षेत्र के निम्नलिखित पथ अब भी अधूरे पड़े हैं और संवेदक द्वारा अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है: आरसीडी पथ आतापुर खोखरा टोला से कोचड़ा पथ तक, पीएमजीएसवाई पथ चौकीढ़ाव से मेहंदीपुर होते हुए रामपुर तक, पीएमजीएसवाई पथ मदिया से मनसाचंडी होते हुए बिरामपुर तक, रामपुर से कठाई टोला तक, मेहंदीपुर से महादेवपुर भाया शामपुर तक, पीएमजीएसवाई पथ मदिया से आरसीडी पथ जयंती ग्राम तक. उन्होंने कहा कि उक्त सभी पथों का एकरारनामा पहले ही किया जा चुका है, फिर भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है. रानी हांसदा ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि संवेदकों को शीघ्र निर्देशित कर सभी पथों का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कराया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है