23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्वेलरी दुकान लूट मामले में पहुंची डॉग स्क्वायड टीम

-खून के धब्बे का फॉरेंसिक जांच कराएगी पुलिस, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ

राजमहल.थाना क्षेत्र के कल्याणचक में बुधवार को दिनदहाड़े हुए लूटकांड मामले में गुरुवार को दुमका से आये डॉग स्क्वायड की टीम ने राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा व महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी के नेतृत्व में घटनास्थल की जांच की. जांच के क्रम में कई बार प्रयास किया गया, लेकिन डॉग को सही दिशा नहीं मिल पा रही थी. डॉग स्क्वॉड के संचालक ने कहा कि बारिश होने और अपराधियों के बाइक से जाने के कारण कोई खास सुराग फिलहाल नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है. वहीं दुकान का शीशा तोड़कर जेवरात निकालने के दौरान एक अपराधी का हाथ कटने के कारण खून दुकान में गिरा था. पुलिस अब उस खून के धब्बे का भी फॉरेंसिक जांच कर रही है, ताकि कुछ सुराग सामने आ सके. पुलिस घटना के बाद लगातार सघन छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो मंगलहाट इलाके से कई संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ पुलिस कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गयी है. खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली है. मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है. टीम बनाकर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इसके पूर्व बुधवार की देर संध्या तक एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे में कैद लूट कांड के वीडियो फुटेज की बारीकी से जांच की.

बुलेट व अपाची बाइक के उपयोग में लाने की चर्चा

न्यू दीपक ज्वेलर्स में लूटपाट करने के लिए अपराध सफेद रंग की टीवीएस अपाचे एवं रॉयल एनफील्ड बुलेट से पहुंचने की बात कही जा रही है. उन लोगों का अन्य सहयोगी मोटरसाइकिल पर आसपास ही खड़ा था. दुकान पर पहुंचते ही बदमाशों ने दहशत फैलाने एवं सीसीटीवी कैमरा नष्ट करने के उद्देश्य से फायरिंग कर दिया था. पुलिस अपाची एवं बुलेट मोटरसाइकिल के गुजरने के रास्तों एवं अन्य जानकारी को आपस में जोड़कर अपराध कर्मियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. मुख्य बाजार स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके में अवस्थित दुकान में वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. अपराधी आसपास के माहौल से वाकिफ थे कि इस जगह पर पुलिस की मौजूदगी नहीं होगी.

पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज

इधर लूट कांड की घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने इसकी लिखित शिकायत की है. तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ निवासी अजीत शर्मा ने थाना कांड संख्या 174/25 बीएनएस की धारा 309 (4), 115 (2), 351 (2) के तहत अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस को दिये आवेदन के माध्यम से बताया है कि पिपरजोरिया कल्याणचक हाटपाड़ा के समीप न्यू दीपक ज्वेलर्स नामक उनकी ज्वेलरी दुकान में बुधवार की संध्या लगभग 4:30 से 5:00 बजे के बीच हाथों में पिस्तौल लहराते हुए घुस आये अपराधियों ने गोलीबारी करते हुए दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए लूटपाट किया दुकान में चांदी एवं अन्य सभी ज्वेलरी की लूटपाट कर ली.

पिस्टल एवं हवाई फायरिंग के चलते हिम्मत नहीं जुटा सके ग्रामीण

अपराधियों ने भागने के क्रम में 4 से 5 चक्र हवाई फायरिंग की, जिसके कारण कल्याणचक बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. संध्या 5:00 बजे के आसपास गांव में अच्छी खासी चहल-पहल थी, लेकिन इसके बावजूद घटना को अंजाम देकर अपराधी मोटरसाइकिल से फायरिंग करते हुए आराम से निकल गये. गोलीबारी के कारण ग्रामीण उन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सक.

कहते हैं एसडीपीओ

घटना की सभी जानकारी पुलिस जुटा रही है पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है अपराधियों को किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ राजमहल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel