25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व संग्रहण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता व गति लायें : डीसी

समाहरणालय सभागार में डीसी की अध्यक्षता में राजस्व व आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित

साहिबगंज.समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक की शुरुआत में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त राजस्व की जानकारी दी गयी. बताया गया कि विभाग ने लक्ष्य की पूर्ति की है. वहीं उत्पाद विभाग ने 1042.86 लाख रुपये की वसूली कर 15.34% लक्ष्य प्राप्त किया. परिवहन विभाग ने 398.62 लाख रुपये के लक्ष्य का 15.38% राजस्व वसूली कर बेहतर प्रदर्शन किया. मोटर यान निरीक्षक विभाग ने 17.82 लाख की वसूली कर 7.69% लक्ष्य प्राप्त किया. नगर निकायों की बात करें तो साहिबगंज नगर परिषद ने और राजमहल नगर पंचायत ने 113.75% राजस्व वसूली की है. मापतौल विभाग, मत्स्य विभाग ने 27.69% और विद्युत बोर्ड ने 1991.15 लाख रुपये की वसूली कर 18.44% लक्ष्य को पार कर लिया है. बैठक के दौरान मई माह में भू-सेस, भू-लगान, दाखिलखारिज, परिशोधन, जीएम लैंड और भूमि अधियाचना से संबंधित मामलों की भी गहन समीक्षा की गयी. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति लायी जाए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके. डीसी ने आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, एसडीओ सदानंद महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला भू अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास, बीडीओ समेत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel