22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संथाल परगना जस्टिस रेगुलेशन के तहत बने कानून पर की चर्चा

प्रखंड सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों के साथ बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में लगान रसीद से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों से लगान रसीद से संबंधित जानकारी ली गयी. साथ ही राजस्व वसूली को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी.

प्रतिनिधि, मंडरोमंडरो प्रखंड सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों के साथ बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में लगान रसीद से संबंधित एक आवश्यक बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों से लगान रसीद से संबंधित जानकारी ली गयी. साथ ही राजस्व वसूली को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं ग्राम प्रधान प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल हांसदा ने बताया कि संथाल परगना जस्टिस रेगुलेशन के तहत बनाये गये कानून को लेकर चर्चा की गयी. जिस प्रकार हमलोग अपने-अपने ग्राम में लोगों की पंचायती व छोटे-मोटे बाद-विवाद को आपसी समझौता कर निपटाते हैं, इन सभी मामलों को लेकर चर्चा की गयी है. इन सब मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी ग्राम प्रधान अपनी बात को आगे वरीय पदाधिकारी के पास रखेंगे. इस अवसर पर प्रभारी अंचल निरीक्षक मोहम्मद फारूक, ग्राम प्रधान लच्छु मुर्मू, बाबू लाला हांसदा, मरंग मरांडी, नेपाली कुमार राय, जुलू किस्कू, चांदू पहाड़िया, सुनील बास्की, ठाकुर सोरेन, सूना बेसरा, मरांग मरांडी सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel