23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की एकता व अखंडता के प्रबल समर्थक थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी : सुदर्शन भगत

एकता-अखंडता पर हुआ विचार विमर्श

तीनपहाड़. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को साहिबगंज जिला भाजपा द्वारा तीनपहाड़ के बाबूपाड़ा विवाह भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने की. संगोष्ठी की शुरुआत भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्रों पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर की गयी. वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी सुदर्शन भगत उपस्थित थे. उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और भारत की एकता व अखंडता के प्रबल समर्थक थे. भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो और धारा 370 हटायी जाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प आज पूर्ण हुआ है. कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, श्रीकांत मंडल, श्यामल दास समेत अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे. मंच संचालन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गरिमा साहा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल ने किया. इस अवसर पर चांदनी देवी, सागर मंडल, अजय चौधरी, संजीव गुप्ता, निर्मल साहा, प्रताप राय, निमाई मंडल, हीरामन पासवान, तमल मंडल, मनोज ठाकुर, संजय प्रमाणिक, सुनील प्रमाणिक, विक्रम सरकार, सूरज चौधरी, पवन सिंह, भागीरथ मंडल, अमित मंडल, सरवन मंडल, बिंदेश्वरी यादव, संतोष भगत, लक्ष्मण रविदास, वरुण मंडल, सुखदेव मंडल, कुंदन पासवान, दिलीप गुप्ता, कृष्ण शर्मा सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel