साहिबगंज. साहिबगंज जिले में आयोजित 64वीं जिलास्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन एजुकेशन एसडीओ लक्ष्मण यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग के बीच हुए मुकाबलों ने रोमांच का नया अध्याय लिखा. प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में पतना ने उधवा को 2-0 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. दूसरे मुकाबले में बरहरवा ने साहिबगंज को 3-0 से पराजित किया. तीसरे मुकाबले में मंडरो ने राजमहल को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से मात दी. चौथे मुकाबले में तालझारी ने बरहेट को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराया. पांचवें मुकाबले में बरहरवा ने बोरियो को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी. पहले सेमीफाइनल में मंडरो ने पतना को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में तालझारी ने बरहरवा को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तालझारी और मंडरो की टीमें आमने-सामने रहीं. हाफ टाइम तक तालझारी ने 2-0 की बढ़त बना ली थी, जो अंत तक बरकरार रही. इस प्रकार तालझारी की टीम ने जिला स्तर पर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया और प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्वालिफाई कर लिया. मंडरो को उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले से पूर्व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान एडीपीओ जयंत कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में एपीओ शबनम तबस्सुम की भूमिका सराहनीय रही, वहीं जिले के शारीरिक शिक्षकों के अथक प्रयास से आयोजन सकुशल संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है