साहिबगंज. जामताड़ा जिला एथलेटिक्स संघ व झारखंड एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 14 एवं 15 जून को जामताड़ा स्टेडियम जामताड़ा में संपन्न 2री झारखंड राज्य सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के एथलीटों ने झारखंड अपना दबदबा कायम करते हुए पहली बार बालक अंडर-16 में विजेता व बालिका अंडर-16 में उपविजेता का खिताब जीता. याद हो 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम के सभी सदस्यों का उपायुक्त श्री हेमंत सती ने गोपनीय कार्यालय में मुलाकात कर हौसला बढ़ाया था. जामताड़ा में खेल विभाग आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक योगेश यादव, डे बोर्डिंग सकरीगली के कोच अशोक कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, टीम मैनेजर निमाई चौधरी टीम को विजेता बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे. उपलब्धि खिलाड़ियों को डीसी हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा, जेओए सदस्य राजेश यादव, कल्याण श्रीवास्तव, संतोष उर्फ टिंकू, खेलो इंडिया कोच प्रकाश सिंह बादल, जिम ट्रेनर गौरव झा, खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी , बमबम कुमार, मनोज कुमार, आदित्य कुमार, गौतम झा ने बधाई दी. स्वर्ण पदक संतोष मुर्मू (बालक अंडर 14) ट्रायथलॉन ग्रुप ए एवं किड्स जेबलिन .परमा हांसदा – (बालक अंडर 16) पेंटाथलन एवं लंबी कूद काजल कुमारी – (बालिका अंडर 16) जेवलिन थ्रो एवं 60 मीटर सपना यादव (बालिका अंडर 16) पेंटाथलन रजत पदक इमानुएल किस्कू- (अंडर 16 बालक) 60 मीटर एवं 80 मीटर हर्डल्स शानू कुमार यादव – (अंडर 16 बालक) जेवलिन ज्योति कुमारी – बालिका अंडर 14 – ट्रायथलॉन बी एवं किड्स जेबलिन कांस्य पदक चंदन रजवार – (अंडर 16 बालक) 80 मीटर हर्डल्स पृथ्वी राज मंडल (अंडर 16 बालक) जेवलिन थ्रो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है