साहिबगंज. डीडीसी सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में चतुर्थ तिमाही की डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक हुई. डीडीसी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के चतुर्थ त्रैमासिक, मार्च 2025 में साहिबगंज जिले की सीडी रेशियो, पिछले तिमाही की सीडी रेशियो 39.76% से घटकर 38.74% हुई है जो असंतोषजनक है. उन्होंने बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिये. आरबीआइ के निर्देशानुसार सीडी रेशियो कम से कम 40% होना चाहिए. बीओआइ बैंक का 19.16% से बढ़कर 20.49%, एक्सिस बैंक का 58.01% से बढ़कर 59.68%, एचडीएफसी बैंक का 72.77% से बढ़कर 86.37%, इंडियन बैंक का 19.40% से बढ़कर 19.49%, एसबीआइ बैंक का 35.13% से घटकर 33.28% आदि हुई है.. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला उधान विभाग अमितेश रंजन, अग्रिम बैंक प्रबंधक सुधिर कुमार, नगर परिषद अभिषेक कुमार सिंह समेत सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है