24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर थाना व जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में हुई बाइक पेट्रोलिंग गश्ती

देर रात तक सड़कों पर न घूमें

साहिबगंज. शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार रात मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग गश्ती अभियान चलाया गया है. इसका नेतृत्व नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने किया. मोटरसाइकिल गश्ती नगर थाना मोड़ से निकलकर गोपालपुर, भूसी मोड़, चौक बाजार, एलसी रोड, दहला, गुल्ली भट्टा, बादशाह चौक, पटेल चौक, बंगाली टोला सहित अन्य जगहों से होकर वापस नगर थाना पहुंची है. इस दौरान थाना प्रभारी ने अंधेरे में बैठकर जहां-तहां शराब का सेवन करने वाले, मनचले, नाजायज मजमा बनाकर बेवजह सड़कों व मैदानों में बैठने वाले के अलावा भी अन्य लोगों को समझाया है. उन्होंने कहा कि बेवजह सुनसान सड़कों एवं मैदानी इलाकों में मजमा लगाकर ना बैठें. समय होते ही अपने-अपने घरों में जाकर रहें. देर रात तक सड़कों पर न घूमें. वहीं जहां-तहां शराब पीने वाले लोग थाना प्रभारी को देखकर पहले फरार हो गए. इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मोटरसाइकिल गश्ती निकाली गयी थी. उधर, दूसरी तरफ जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह के नेतृत्व में भी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग गश्ती निकाली गयी. गश्ती साक्षरता मोड़, जिरवाबाड़ी, सुभाष मोड़, गंगा विहार पार्क, धोबी झरना, स्टेडियम रोड, गोराबाड़ी हटिया, अंजुमन नगर, मजहर टोला, इमली टोला झरना कॉलोनी से होकर रिफ्यूजी कॉलोनी के रास्ते पूर्वी फाटक से सीधे थाना पहुंची है. गश्ती के दौरान थाना प्रभारी ने संदेह लगने पर मोटरसाइकिल की भी जांच-पड़ताल की और लोगों को समझा-बुझाकर घर भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel