साहिबगंज
हबीबपुर अभिज्ञान केंद्र में शनिवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का आठवां राज्य सम्मेलन झंडाेत्तोलन व शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हो गया. झंडातोलन राज्य अध्यक्ष शिवानी पाल ने किया. शहीद वेदी पर केंद्रीय संयुक्त सचिव तापसी प्रहराज व केंद्रीय उपाध्यक्ष राम परी समेत झारखंड से आये सभी प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया. शोक प्रस्ताव का पालन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. उद्घाटन भाषण में केंद्रीय संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में खाद्य सुरक्षा , स्वास्थ्य, शिक्षा से गरीबों को वंचित किया जा रहा है. देशभर में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा लोन रिकवरी के नाम पर महिलाएं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके ऊपर मुकदमा किया जा रहा है. झारखंड में सरकार के द्वारा मंईयां सम्मान योजना के लाभ से 16 लाख महिलाओं को वंचित किया गया है. सामाजिक सुरक्षा योजना में भी सात लाख वृद्ध लोगों का भी नाम काटा गया है. केंद्रीय उपाध्यक्ष राम परी ने बताया कि भारत में ठेका प्रथम महिला मजदूर को सही मजदूरी से वंचित रखा जा रहा है. भारत सरकार के द्वारा उनके बच्चों का पढ़ाई लिखाई स्वास्थ्य सुविधा से भी वंचित किया जा रहा है. राज्य किसान सभा के राज्य महासचिव सुरजीत सिंह ने बताया कि झारखंड में किसानों की बदहाली चरम पर है. सिंचाई फसल खरीद बिक्री की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. स्वागत अध्यक्ष श्याम सुंदर पोद्दार ने बताया कि साहिबगंज जिला सबसे पिछड़ा है. यहां के मजदूर काम नहीं रहने के कारण दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं. मजदूर नेता मानिक दुबे नेवी कहा कि संथाल परगना में पत्थर उद्योग चल रहा है. पर मजदूरों को कहीं रोजगार नहीं मिल रहा है. आदिवासी पलायन कर रहे हैं. नौजवान सभा के शरीफुल इस्लाम ने कहा कि क्षेत्र में नौजवानों के पास कोई रोजगार नहीं है. माकपा के जिला सचिव सगर आलम ने कहा कि नयी कमेटी गठन कर आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर बिना हेंब्रम, फुलमनी हंसदा, मनिता मालतो, जानकी, फूलन देवी, सलूनी खातून, निशा गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है