साहिबगंज. जिला दंडाधिकारी-सह-डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय के प्रकोष्ठ में ग्रामीण कार्य विभाग (कार्य प्रमंडल) अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पीएमजीएसवाइ व सीएमजीएसवाइ अंतर्गत वर्ष 2022-23 के दौरान चल रही परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. इस अवसर पर एक विस्तृत पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न सड़कों की प्रगति, निर्माण की गुणवत्ता, समय-सीमा एवं बजट व्यय की जानकारी प्रस्तुत की गयी. डीसी ने योजनाओं की वर्तमान स्थिति, पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा कि, सभी निर्माण कार्य तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जायें. साथ ही सड़क निर्माण में पारदर्शिता एवं जन-सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता देवी लाल हांसदा, सहित एइ व जेई व अन्य मौजूद थे.डीसी ने अधिकारियों से क्षेत्रीय भ्रमण कर कार्यों की भौतिक प्रगति की निगरानी करने एवं नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है