संवाददाता, साहिबगंज डीपीआरओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक और कनीय अभियंता उपस्थित थे. बैठक में विकास कार्यों की प्रगति और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की गई. इसमें 15वें वित्त की राशि की व्यय प्रगति, रॉयल्टी, श्रम शेष एवं कटौतियों के भुगतान की स्थिति, आरजीएसए और पीआरएसपी योजनाओं से संबंधित बैंक खातों की विवरणी प्रस्तुत करने, 2025-26 हेतु पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों की योजनाओं की ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टि एवं अनुमोदन, तथा 2023-24 और 2024-25 में 15वें वित्त, पंचायत सुदृढ़ीकरण एवं पंचायत ज्ञान केंद्र की राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा शामिल थी. 15 अप्रैल तक सभी चापाकलों की मरम्मत और पेयजल समस्या का पूर्ण समाधान सुनिश्चित करने, पंचायत सहायक केंद्र की स्थापना और पंचायत सहायकों को आवंटित कार्यों की भी समीक्षा हुई. प्रभारी डीपीएम अभिजीत कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है