साहिबगंज. झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत गुरुवार को बोरियो प्रखंड स्थित प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र (आत्मा सभागार) में किसानों के बीच मक्का, उड़द और मूंगफली के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया. कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ महिला किसानों की भी सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने किसानों को मक्का का हाईब्रिड बीज (प्रभेद-एनएमएच 803) प्रति पैकेट 4 किलोग्राम की दर से वितरित किया. उन्होंने बताया कि इस बीज से किसान अपने उच्चास खेतों के आधे एकड़ क्षेत्र में खेती कर लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मक्का की खेती कम वर्षा की स्थिति में भी लाभकारी साबित होती है, जिससे किसान आय बढ़ा सकते हैं. बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, परियोजना निदेशक मंटू कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जोसेफ मरांडी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनुपम हांसदा, सहायक तकनीकी प्रबंधक अंजु कुमारी तथा पौधा संरक्षण केंद्र तालझारी के प्रभारी ओम प्रकाश पंडित सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर महिला किसानों सूरज मुनि हांसदा, सोना मुर्मू, गलतिया मुर्मू, घसिंदा हांसदा, सुमन चौड़े, फुलमनी मरांडी, रहता हेम्ब्रम, टेरेसा हांसदा, सुमी सोरेन, प्रमिला हेम्ब्रम, और बाले मरांडी को भी बीज प्रदान किए गये. कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ उन्नत बीजों के उपयोग और फसल विविधीकरण के लाभों पर भी प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है