राजमहल.अनुमंडलीय अस्पताल में डायरिया के आठ मरीज भर्ती हैं. पीड़ितों में राजमहल शहर के नया बाजार निवासी संजय पहाड़िया के 27 वर्षीय पत्नी कल्पना पहाड़िया, मानसिंगा निवासी सैयद इस्लाम के 32 वर्षीय पत्नी खलीका बीबी, गोहलबाड़ी निवासी नौशाद शेख के 31 वर्ष पत्नी सैउरा बीबी, मुर्गी टोला निवासी साबिर शेख के छह वर्षीय पुत्री मुस्कान खातून, पहाड़ गांव निवासी साबिर शेख के 30 वर्षीय पत्नी रेशमा खातून, राधानगर निवासी सरजू घोष (60), हरि तांगा निवासी नाइक मुर्मू के 50 वर्षीय पत्नी होपमय टूडू, तीनपहाड़ निवासी आशु मंडल के 21 वर्षीय पत्नी पारो देवी, डायरिया के मरीज भती हैं. हालांकि लूज मोशन के तीन मरीज का इलाज चल रहा है. बदलते मौसम के कारण लोग अधिक बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ितों की भी संख्या बढ़ गयी है. ओपीडी में रोजाना 200 से 300 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल के प्रभारी डॉ उदय टुडू ने बताया कि एक बार फिर से बदलते मौसम के मिजाज और संभवत लू के कारण लूज मोशन क्षेत्र में फैल रहा है. सभी का इलाज चल रहा है. हालांकि डायरिया से संबंधित दवा ओराएस, सलाइन आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है